Congress Leader Udit Raj stirred a controversy when he questioned if the Supreme Court was involved in rigging Electronic Voting Machines. Congress Leader's statement came after the Supreme Court dismissed a writ petition seeking 100 percent random physical counting of EVM VVPAT in the Lok Sabha Polls 2019.
कांग्रेस नेता उदित राज ने विपक्षी दलों के ईवीएम धांधली विवाद पर सुप्रीम कोर्ट को घसीट लिया है । उदित राज ने साफ साफ कहा है कि सुप्रीम कोर्ट भी ईवीएम धांधली में बीजेपी के साथ है और इसी वजह से मामले को टाल रही है । इस विवादित बयान के बाद सियासी पारा और चढ़ गया । अब देखना होगा कि बीजेपी की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है ।
#Electionresults2019 #Uditraj #Supremecourt